आम का सीज़न चल रहा है, हर जगह आम बिकते हुए नज़र आ रहे हैं. लगभग सभी लोग बड़े चाव से आम खाते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि आम से पॉवर स्टैमिना बढ़ाने वाली पावरफुल आयुर्वेदिक औषधि भी बनती है? नहीं न? आईये इसके बारे में मैं सबकुछ विस्तार से बताऊंगा -
जी हाँ दोस्तों, आम से बनने वाली औषधि का नाम है आम्र पाक
सबसे पहले जानते हैं इसके फ़ायदे-
इसके सेवन से बल वीर्य बढ़ता है यानी पॉवर-स्टैमिना बढ़कर वीर्य गाढ़ा होता है. जिनकी कामशक्ति या सेक्स पॉवर कम गया हो तो इसके सेवन से बेजोड़ लाभ होता है.
कमज़ोरी दूर होती है और व्यक्ति बलवान हो जाता है.
और इसके सेवन से अम्लपित्त, रक्तपित्त, पीलिया और अस्थमा में भी लाभ होता है.
मात्रा और सेवन विधि -
20 से 40 ग्राम तक सुबह-शाम खाकर ऊपर से गर्म दूध पीना चाहिए. उम्र और पाचन शक्ति के अनुसार ही इसका सेवन करें.
आम्र पाक शायेद ही कोई कम्पनी बनाती हो, इसे ख़ुद बनाकर सेवन करना होगा. यह कैसे बनेगा और इसके लिए क्या क्या चाहिए, आईये सब बता रहा हूँ -
आम्र पाक के घटक -
इसके लिए चाहिए होगा पके आम का रस 4 किलो
सोंठ 100 ग्राम, काली मिर्च 50 ग्राम, पीपल 25 ग्राम, धनियाँ, सफ़ेद जीरा, काला जीरा, तेजपात, चित्रकमूल छाल, नागरमोथा, दालचीनी, पिपरामूल, नागकेसर, लौंग, जावित्री और छोटी इलायची प्रत्येक 20-20 ग्राम, मिश्री 1 किलो, गाय का घी 250 ग्राम, असली शहद 125 ग्राम
निर्माण विधि -
सबसे पहले सभी जड़ी-बूटियों का बारीक चूर्ण बनाकर रख लें. आम के रस को कलईदार बर्तन या मिट्टी के बर्तन में डालकर धीमी आंच में पकाना है और कलछी से चलाते रहना है. जब गाढ़ा हो जाये तो इसमें घी और पीसी मिश्री मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं इसके बाद सभी जड़ी-बूटियों का चूर्ण मिक्स कर चूल्हे से उतार लें. ठण्डा होने पर शहद मिक्स कर रख लें. बस आम्र पाक तैयार है.
No comments:
Post a Comment